हररोज़ 71 रुपए का निवेश और 48 लाख का फायदा | LIC New Premium Endowment Full Details| Good Returns

2022-12-16 11

एक समझदार इंसान उसे कहा जाता है, जो अपने मौजूदा समय के साथ ही आने वाले भविष्य के बारे में पहले से प्लान करके चलता है. खासकर अनिश्चितता भरे दौर में भविष्य के लिए आर्थिक योजना बना लेना सही रहता है. आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आप रोजाना 70 रुपये का निवेश कर मैच्योरिटी के वक्त 48 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं. सरकार की ओर से यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने लॉन्च की है. उसने अपना नया प्रीमियम इंडाउमेंट प्लान (New Premium Endowment) बाजार में उतारा है. LIC का यह प्लान छोटे निवेश और बड़े रिटर्न का वादा करती है. चलिए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.

#LICpolicy #LIC #LICPremiumPolicy